क्यों नाराज हैं महाकाल मंदिर के पुजारी? सावन सवारी को लेकर दी ये चेतावनी

क्यों नाराज हैं महाकाल मंदिर के पुजारी? सावन सवारी को लेकर दी ये चेतावनी


Last Updated:

Ujjain Mahakal mandir controversy: महाकाल मंदिर की सावन सवारी में देरी को लेकर पुजारियों और प्रशासन के बीच विवाद गहरा गया है. पुजारियों ने आरोप लगाए हैं कि भीड़ और अफसरों की लापरवाही से आरती में देरी हुई.

महाकाल (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • महाकाल मंदिर में विवाद गहराया
  • सावन सवारी में देरी को लेकर पुजारियों और प्रशासन के बीच तकरार
  • पुजारियों ने दी चेतावनी
रिपोर्ट- अजय कुमार

Ujjain News. श्रावण माह की पहली सवारी के दौरान हुए विलंब को लेकर महाकाल मंदिर में एक नया विवाद सामने आया है. मंदिर में आरती देरी से होने के मामले में पुजारियों और कहारों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अब पुजारी वर्ग नाराज हो गया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें अपमानित करने वाले अधिकारियों ने माफी नहीं मांगी, तो अगली सवारी में वो काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे.

14 जुलाई को श्रावण माह की पहली सवारी निकली थी, जो करीब आधे घंटे की देरी से महाकाल मंदिर पहुंची. इसी देरी के चलते शाम की आरती भी निर्धारित समय से आगे बढ़ गई. इस देरी पर मंदिर समिति की ओर से कहारों और पुजारियों को जिम्मेदार ठहराया गया, जिसके बाद से मंदिर के पुजारी आक्रोशित हैं. श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारियान समिति के महामंत्री महेश पुजारी ने साफ शब्दों में कहा कि हर सोमवार को निकलने वाली महाकाल की सवारी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. भीड़ और व्यवस्था को संभालने की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होती है.

पुजारियों ने लगाए आरोप
पुजारियों का आरोप है कि पालकी के आगे चल रही भजन मंडलियां, डीजे वाहन, रसिया मंडली और प्रशासनिक अधिकारी खुद सेल्फी और प्रचार में व्यस्त रहते हैं. इस कारण पालकी को रास्ता नहीं मिलता और देरी होती है. उन्होंने कहा कि जिस देरी के लिए पुजारियों और कहारों को दोषी ठहराया गया, उसकी असली वजह व्यवस्था में लगे प्रशासनिक तंत्र और अनावश्यक भीड़ थी.

पुजारियों ने दी चेतावनी
इस मामले को लेकर पुजारियों ने मुख्यमंत्री और उज्जैन कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषारोपण करने वाले अधिकारियों ने माफी नहीं मांगी, तो अगली सवारी में पुजारी, पुरोहित और कहार काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

क्यों नाराज हैं महाकाल मंदिर के पुजारी? सावन सवारी को लेकर दी ये चेतावनी



Source link