खरगोन में खेल स्पर्धा में 250 खिलाड़ी शामिल: फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल और राइफल शूटिंग में दिखाया प्रदर्शन, संभागीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन – Khargone News

खरगोन में खेल स्पर्धा में 250 खिलाड़ी शामिल:  फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल और राइफल शूटिंग में दिखाया प्रदर्शन, संभागीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन – Khargone News


खरगोन के गोकुलदास पब्लिक स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंडर-17 आयुवर्ग में फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल और राइफल शूटिंग के लिए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी संभाग स्त

.

खिलाड़ियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडिशनल एएसपी शकुंतला रूहल रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूड़े, टीआई बीएल मंडलोई, मंडला वेदवती समेत खेल और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खिलाड़ियों को पहले नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

खेल अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी पवि दुबे, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, झबरसिंह मंडलोई, कालूराम वर्मा, सचिन मोरे और जितेंद्र हिरवे ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

देखिए तस्वीरें…



Source link