Last Updated:
Raja Raghuvanshi Brother Sachin Bayan: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों को जमानत मिलने की खबर से परिवार में डर का माहौल है. भाई सचिन बोले- इंसाफ के लिए जान तक लड़ाई लड़ेंगे.
मिथिलेश गुप्ता/ इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर परिवार का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर तब जब कुछ आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने की खबरें सामने आई हैं. इससे परिवार में डर और बेचैनी का माहौल है. राजा के छोटे भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में अपने दिल की बात खुलकर रखी. वो इतने भावुक हो गए कि कह दिया “जरूरत पड़ी तो घर की एक-एक ईंट बेच देंगे, लेकिन हत्यारों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे.”
सचिन ने कहा कि परिवार ने यह भी साफ कर दिया है कि वे किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. “हम राजा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये सिर्फ हमारा नहीं, हर उस इंसान का सवाल है जो इंसाफ की उम्मीद रखता है.” परिवार की इस भावनात्मक अपील के बाद आसपास के लोग भी उनके समर्थन में सामने आने लगे हैं. कई सामाजिक संगठनों ने इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की मांग की है.