घर की एक-एक ईंट बेंच देंगे लेकिन राजा का खून…ये क्या बोल पड़े सचिन रघुवंशी?

घर की एक-एक ईंट बेंच देंगे लेकिन राजा का खून…ये क्या बोल पड़े सचिन रघुवंशी?


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Brother Sachin Bayan: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों को जमानत मिलने की खबर से परिवार में डर का माहौल है. भाई सचिन बोले- इंसाफ के लिए जान तक लड़ाई लड़ेंगे.

सचिन रघुवंशी का बड़ा बयान

मिथिलेश गुप्ता/ इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर परिवार का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर तब जब कुछ आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने की खबरें सामने आई हैं. इससे परिवार में डर और बेचैनी का माहौल है. राजा के छोटे भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में अपने दिल की बात खुलकर रखी. वो इतने भावुक हो गए कि कह दियाजरूरत पड़ी तो घर की एक-एक ईंट बेच देंगे, लेकिन हत्यारों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे.”

सचिन ने बताया कि उनका पूरा परिवार इस घटना के बाद से सदमे में है. अब जब आरोपी धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं, तो उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का डर सता रहा है. सचिन ने कहा कि “जिन लोगों ने दिनदहाड़े हमारे भाई की जान ले ली, अगर वो खुले घूमेंगे तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे?” सचिन ने शिलांग सरकार और प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील की है कि किसी भी आरोपी को अब जमानत न दी जाए. उनका कहना है कि अगर सिस्टम ने कमजोर रवैया अपनाया तो आम जनता का भरोसा भी टूट जाएगा.

सचिन ने कहा कि परिवार ने यह भी साफ कर दिया है कि वे किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. “हम राजा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये सिर्फ हमारा नहीं, हर उस इंसान का सवाल है जो इंसाफ की उम्मीद रखता है.” परिवार की इस भावनात्मक अपील के बाद आसपास के लोग भी उनके समर्थन में सामने आने लगे हैं. कई सामाजिक संगठनों ने इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की मांग की है.

राजा की हत्या ने जहां पूरे इलाके में ग़म और ग़ुस्से का माहौल बना दिया है, वहीं अब सचिन जैसे परिजन न्याय के लिए आवाज़ उठाकर यह जता रहे हैं कि अगर हिम्मत हो तो एक आम आदमी भी सिस्टम से लड़ सकता है.

homemadhya-pradesh

घर की एक-एक ईंट बेंच देंगे लेकिन राजा का खून…ये क्या बोल पड़े सचिन रघुवंशी?



Source link