भाई के साथ अस्पताल जा रही थी नाबालिग।
अशोकनगर के चंदेरी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने चंदेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
नाबालिग ने बताया कि मंगलवार को जब वो अपने छोटे भाई का इलाज कराने प्राणपुर गांव जा रही थी। कुछ दूर पैदल चलने के बाद उसे एक ऑटो मिला। दोनों उसमें बैठे गए। बीच रास्ते में ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दी और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने पीड़िता को अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
परिजनों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत लड़की के विरोध करने पर आरोपी उसे और उसके भाई को रास्ते में छोड़कर चला गया। पीड़िता पैदल चलकर वापस अपने गांव पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पहले गांव के सरपंच को बताया और शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज परिजनों ने जब आरोपी के दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो उसने खुद को शाहरुख खान निवासी प्राणपुर बताया। थाने में आरोपी शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।