चोरी की शंका में आदिवासी छात्रों के साथ मारपीट: एसपी ने दिए जांच के आदेश; 93 साल की बुजुर्ग का सोने का कंगन हुआ था चोरी – Ratlam News

चोरी की शंका में आदिवासी छात्रों के साथ मारपीट:  एसपी ने दिए जांच के आदेश; 93 साल की बुजुर्ग का सोने का कंगन हुआ था चोरी – Ratlam News


छात्रों से मारपीट के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा था।

रतलाम में चोरी की शंका में आदिवासी समाज के 6 छात्रों के साथ थाने में मारपीट के मामले में तूल पकड़ लिया है। एसपी अमित कुमार ने डीएसपी अजाक अजय सारवान को जांच सौंपी है। तीन दिन में पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

.

18 जुलाई को शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पीएंडटी कॉलोनी में सीताबाई व्यास (93) का सोने का कंगन चोरी हो गया था। महिला के बेटे गोपाल व्यास ने थाने में कंगन चोरी की शिकायत की थी। पास में ऊपरी मंजिल पर रहने वाले युवकों पर संदेह जताया था। शंका के आधार पर पुलिस ने 6 युवकों को थाने पर लाकर पूछताछ की। बाद में 6 छात्रों ने पुलिस पर थाने ले जाकर पट्‌टे से मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद दो छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर सोमवार को एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया था।

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया प्रदर्शन मामला सामने आने के बाद भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने छात्रों के समर्थन में एसपी ऑफिस पहुंचकर सोमवार को प्रदर्शन किया। छात्रों पर पुलिस द्वारा मारपीट कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

तीन दिन में मांगी रिपोर्ट एसपी अमित कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए है। अजाक डीएसपी अजय सारवान को जांच सौंपी है। तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया जांच के दौरान फरियादी ने द्वारा कुछ युवकों पर संदेह जताया था। पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।



Source link