छतरपुर में उर्मिल बांध का जलस्तर बढ़ा: 3 गेट खोलकर 2755 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा; नदी किनारे के गांवों को अलर्ट जारी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में उर्मिल बांध का जलस्तर बढ़ा:  3 गेट खोलकर 2755 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा; नदी किनारे के गांवों को अलर्ट जारी – Chhatarpur (MP) News



रपटों पर गाड़ियों या मवेशियों को न ले जाने की हिदायत।

छतरपुर के उर्मिल बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 236.20 मीटर तक पहुंच गया है। अधिकतम जलस्तर सीमा 237.43 मीटर है। इस कारण जल संसाधन विभाग ने बुधवार सुबह 11 बजे से बांध के तीन गेट खोलने का निर्णय लिया है।

.

जल संसाधन विभाग की अधिकारी लता वर्मा के अनुसार, बांध में 87.320 एमसीएम पानी भर चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 116.6 एमसीएम है। कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा के कारण पानी की आवक बढ़ी है। बांध से 2 हजार 755 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा जाएगा।

रपटों पर गाड़ियों या मवेशियों को न ले जाने की हिदायत प्रशासन ने उर्मिल नदी किनारे के गांवों को अलर्ट जारी किया है। निवासियों, चरवाहों, मछुआरों और राहगीरों को नदी के पास जाने से मना किया गया है। कुछ रपटों पर जलभराव की आशंका है। वहां से वाहन या मवेशियों को न ले जाने की हिदायत दी गई है।

आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आपात स्थिति में संबंधित विभाग या प्रशासन से संपर्क करने को कहा है। बांध से पानी छोड़ने की प्रक्रिया नियंत्रित रहेगी।



Source link