जब तक बजी धुन नाचते रहे सांप, जैसे रूका सपेरा मची चीख-पुकार, दहशत में पूरा मोहला

जब तक बजी धुन नाचते रहे सांप, जैसे रूका सपेरा मची चीख-पुकार, दहशत में पूरा मोहला


Last Updated:

Khandwa News: खंडवा के दादाजी वार्ड में सांप दिखाकर पैसे मांगने वाले दो बाबाओं में से एक के सांप ने युवक रवि पटेल को काट लिया. उसकी हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

हाइलाइट्स

  • युवक की ज़िंदगी पर खतरनाक खेल खेला
  • सपेरे की धुन बंद होते ही मची अफरा-तफरी
  • दो सपेरों का सांपों से खौफनाक तमाशा
खंडवा. खंडवा जिले के दादाजी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बैठे दो बाबाओं में से एक के हाथ में पकड़े सांप ने एक युवक को डस लिया. आमतौर पर सांप दिखाकर पैसे बटोरने वाला यह तमाशा इस बार इतना भारी पड़ गया कि मामला सीधे अस्पताल और फिर थाने तक पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम रवि पटेल है, जो दादा दरबार मंदिर में सेवा करता है और रोज़ की तरह पूजा-अर्चना के लिए फूल और प्रसाद लेकर मंदिर गया था. इसी दौरान मंदिर के पास ही दो बाबा सांप दिखा रहे थे और लोगों से दान मांग रहे थे. वहां भीड़ जमा थी, बच्चे भी देख रहे थे, और अचानक बाबा ने जैसे ही सांप हवा में लहराया. वही काला सांप रवि की तरफ झपटा और सीधा उसके हाथ में काट लिया. कुछ ही मिनटों में रवि की हालत बिगड़ने लगी. चेहरे पर डर और बदन में झटके दिखाई देने लगे. आसपास खड़े लोग हक्का-बक्का रह गए. प्रत्यक्षदर्शी सुनील पाल ने बताया “हमारे सामने ही सांप ने रवि को काटा. पहले तो बाबा बोले कुछ नहीं होगा, लेकिन जब रवि का हाथ सूजने लगा और खून बहने लगा, तब असली रंग सामने आया. दोनों बाबा नशे में लग रहे थे, शराब की बदबू भी आ रही थी.”

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रवि को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों की टीम ने एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए और उसे निगरानी में रखा गया है. गनीमत रही कि समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, वरना मामला और गंभीर हो सकता था. इधर दूसरी तरफ गुस्साए लोगों ने दोनों बाबाओं को पकड़कर पद्म नगर थाने में सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल दोनों से पूछताछ शुरू की और सांप को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि –”हम यह जांच कर रहे हैं कि जो सांप था, वो ज़हरीला था या नहीं. साथ ही यह भी देख रहे हैं कि इन बाबाओं के पास सांप रखने का कोई सरकारी लाइसेंस है या नहीं.”

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बाबा अक्सर मंदिर के बाहर सांप लेकर बैठते हैं, नाचते हैं, मंत्र पढ़ते हैं और भोले-भाले लोगों से पैसे मांगते हैं. पहले भी इन पर संदेह किया गया था, लेकिन इस बार मामला सीधे इंसान की जान पर बन आया. घटना के बाद मंदिर परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग डरे हुए थे और कई श्रद्धालु बच्चों को लेकर वापस लौट गए.अब देखना ये है कि इन बाबाओं पर कोई सख्त कार्रवाई होती है या फिर ये फिर से किसी गली-चौराहे पर ज़िंदगी से खिलवाड़ करते नज़र आएंगे?

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

जब तक बजी धुन नाचते रहे सांप, जैसे रूका सपेरा मची चीख-पुकार, दहशत में मोहला



Source link