जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BSF में 3,588 भर्ती; EPFO में 230 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग खारिज

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  BSF में 3,588 भर्ती; EPFO में 230 वैकेंसी; NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग खारिज


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 3,588 Posts In BSF; 230 Vacancies In EPFO; Demand To Stop NEET UG Counseling Rejected

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती की और EPFO में 230 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात झारखंड हाईकोर्ट के 17वें चीफ जस्टिस की और टॉप स्टोरी में जानकारी IIT गुवाहाटी में फीस हाइक के खिलाफ जारी प्रोटेस्ट की।

करेंट अफेयर्स

1. झारखंड के चीफ जस्टिस बने हिमाचल के तरलोक चौहान

3 जुलाई को जस्टिस तरलोक चौहान ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जस्टिस तरलोक चौहान झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

जस्टिस तरलोक चौहान झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

  • तरलोक चौहान हिमाचल हाईकोर्ट में भी 2 दो बार एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा चुके हैं।
  • 23 फरवरी 2014 को हिमाचल हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने।
  • 30 नवंबर 2014 को वें हाईकोर्ट के पर्मानेंट जज बनाए गए।

2. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 लोकसभा में पेश

23 जुलाई 2025 को लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 पेश किया गया।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 पेश किया।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 पेश किया।

  • ये बिल भारतीय खेलों में पारदर्शिता, जवाबदेही, और बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है।
  • इसके तहत एक राष्ट्रीय खेल बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जिसके पास राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSFs) के लिए नियम बनाने और उनकी निगरानी करने की शक्तियां होंगी।
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी इसी के दायरे में आएगा।
  • बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्य होंगे, जिन्हें केंद्र सरकार नियुक्त करेगी।
  • ये सदस्य पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, स्पोर्ट्स लॉ और उससे रिलेटेड सेक्टर्स में एक्सपर्ट होंगे।

टॉप जॉब्स

1. BSF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती

सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के 3,588 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इनमें पुरुषों के लिए 3,406 और महिलाओं के लिए 182 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 22 जुलाई, 2025 को जारी किया गया है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास
  • संबंधित ट्रेड में ITI या NCVT/SCVT सटिफिकेट प्राप्त

शारीरिक योग्यता :

पुरुष :

  • हाइट : 165 सेमी
  • चेस्ट : 75-80

महिला :

  • हाइट : 155 सेमी
  • चेस्ट : जारी नहीं

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 25 साल
  • आरक्षित वर्गों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • फिजिकल टेस्ट
  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी :

  • 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह

2. EPFO में 230 पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट रिक्रूटमेंट नोटिस जारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने EPFO में 230 पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट रिक्रूटमेंट नोटिस जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 29 जुलाई 2025 से हो रही है।

उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 26 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा।

इस भर्ती के अंतर्गत एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिस के 156 और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के 74 पद भरे जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

ग्रेजुएशन की डिग्री

एज लिमिट :

अधिकतम 35 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस : 200 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

सैलरी :

  • 47,600 – 1,51,100 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली याचिका

NEET UG की काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस पी एस नरसिम्‍हा और जस्टिस ए एस चंद्रूरकर की बेंच ने कहा कि काउंसलिंग पर इस समय रोक लगाने से लाखों स्‍टूडेंट्स प्रभावित होंगे। दरअसल

NEET UG परीक्षा के दौरान इंदौर के एग्‍जाम सेंटर्स पर लाइट चले जाने की शिकायत पहले एमपी हाईकोर्ट में हुई थी। हाईकोर्ट ने इन छात्रों की रीएग्‍जाम कराने की मांग खारिज कर दी थी, जिसके बाद स्‍टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है, मगर छात्रों की याचिका पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को की जाएगी

2. IIT गुवाहाटी में फीस हाइक के खिलाफ प्रोटेस्ट जारी

IIT गुवाहाटी में स्‍टूडेंट्स के प्रोटेस्‍ट की तस्‍वीरें सोशल मीडया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में PhD स्कॉलर्स, MTech और BTech स्‍टूडेंट्स ‘फीस हाइक कम करो’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

22 जुलाई से IIT गुवाहाटी कैंपस में बढ़ी हुई फीस के खिलाफ प्रोटेस्‍ट जारी है।

22 जुलाई से IIT गुवाहाटी कैंपस में बढ़ी हुई फीस के खिलाफ प्रोटेस्‍ट जारी है।

स्‍टूडेंट्स का कहना है कि PhD की सेमेस्‍टर फीस 34,800 से 45,700 बढ़ा दी गई। पार्ट टाइम स्‍कॉलर्स की फीस 2,500 रुपए से 10 गुना बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा जिम, मेडिकल, मेस और हॉस्‍टल रेंट भी बढ़ा दिए गए हैं। स्‍टूडेंट्स बढ़ी फीस को कम करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक इंस्टीट्यूट की तरफ से कोई भी स्‍टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link