टंकी ऊपर गिरने से हुई थी मासूम की मौत: कलेक्टर ने बनाई जांच टीम, 7 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी; ग्रामीणों ने पहले भी की थी शिकायत – Ratlam News

टंकी ऊपर गिरने से हुई थी मासूम की मौत:  कलेक्टर ने बनाई जांच टीम, 7 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी; ग्रामीणों ने पहले भी की थी शिकायत – Ratlam News


सोमवार को रतलाम जिले के धामनोद में साईं मंदिर क्षेत्र की बस्ती में लोहे का पुराना स्टैंड टूटने से प्लास्टिक की पानी की टंकी गिर गई। इस हादसे में 6 साल के अर्पित पुत्र राजकुमार तेवाड़ की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने न

.

घटना के बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम में तहसीलदार कैलाश कन्नौजे, राजस्व निरीक्षक ज्योत्सना भाटी और पटवारी विकास यादव को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने सभी पहलुओं की जांच कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

इसी टंकी के नीचे दबने से मासूम की मौत हुई थी।

ग्रामीणों ने पहले ही की थी खराब स्टैंड की शिकायत स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से टंकी के लोहे के स्टैंड की जर्जर हालत को लेकर नगर परिषद को कई बार शिकायत दी गई थी। ग्रामीणों ने पक्का स्टैंड बनाने की मांग की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि समय रहते स्टैंड बदला जाता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी।

बाकी टंकियां हटाई गईं, मुआवजे और कार्रवाई की मांग जिस क्षेत्र में हादसा हुआ, वहीं तीन से चार और टंकियां भी लोहे के जर्जर स्टैंड पर रखी थीं। घटना के बाद सभी टंकियों को हटवा दिया गया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना के दूसरे दिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।



Source link