युवक ने पटरी पर लेटकर करीब 20 मिनट तक हंगामा किया।
खंडवा रेलवे स्टेशन से 6 किमी दूर दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक व्यक्ति ने हंगामा किया। बमनगांव आखई गांव के पास ट्रेन से उतरकर वह ट्रेन के पहिए के नीचे पटरी पर लेटने लगा। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माना। उसकी हरकत की वजह से दो ट्रेन लेट
.
करीब 20 मिनट बाद वह नहीं समझा तो लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर गार्ड रूम में लेटाकर स्टेशन लाया गया। युवक यूपी का रहने वाला है, उसकी मानसिक स्थिति खराब बताई गई है।
हंगामे की तीन तस्वीरें देखें…
ट्रेन रूकने पर युवक उसके पहिए के नीचे लेटने लगा।

यात्रियों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी।

लोगों ने युवक को पकड़कर उसके पैर और हाथ बांधे। इसके बाद उसे खंडवा स्टेशन पर छोड़ा गया।
काशी के अलावा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट हुई खंडवा आरपीएफ पुलिस के मुताबिक युवक ट्रेन की आखिरी बोगी में बैठा हुआ था। ट्रेन के रुकते ही वह हंगामा करने लगा। एक-एक करके कई यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और युवक को काबू में किया। जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो फिर एक खेत में काम कर रहे किसान से रस्सी ली और युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे अगले स्टेशन तक लाया गया।
वह फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है। उसकी इस हरकत के कारण दो ट्रेनें लेट हुई है। काशी एक्सप्रेस (5017) जिसमें युवक खुद सवार था, वह ट्रेन 6 मिनट लेट हुई। वहीं ट्रेन के ट्रैक पर खड़े रहने के दौरान पीछे आने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस (5945) को सिग्नल देकर पहले ही रोक लिया गया। इसके चलते गुवाहाटी एक्सप्रेस 12 मिनट लेट हुई हैं।
युवक कहां रहने वाला अभी पता नहीं रेलवे अधिकारियों की मानें तो खंडवा जंक्शन से पहले काशी एक्सप्रेस ट्रेन के रूकने पर युवक ट्रेन से उतर गया और उसने काफी देर तक उत्पात मचाया। वह ट्रेन की सबसे लास्ट जनरल बोगी में सवार था। युवक मानसिक रूप से दिव्यांग हैं। वह कहां का रहने वाला है और कहां जा रहा था, यह फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया हैं।
कई यात्रियों ने मिलकर उसे दबोचा और रस्सी से बांधा, फिर गार्ड रूम में लेटाकर उसे स्टेशन तक लाया गया।