दतिया जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों को समय पर खाद-बीज न मिलने, नहरों में पानी की कमी और बढ़ती माफियागिरी के विरोध में बुधवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किला चौक पर धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित इस विरोध कार्य
.
विधायक भारती बोले- अंतिम सांस तक लड़ेंगे जनता की लड़ाई
स्थानीय विधायक राजेन्द्र भारती ने मंच से सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे जनता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ते आए हैं और अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त कांग्रेस नेता अवधेश नायक ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में जानबूझकर अड़ंगा डाला जा रहा है।
यह मुद्दे भी उठाए
धरने में खाद-बीज की कमी, पीने के पानी की बदहाल व्यवस्था, नहरों में समय से पानी न छोड़े जाने, जिले में फैलते नशे और जुआ-सट्टे के अड्डों पर कार्रवाई न होने, रेत-मुरम के अवैध खनन और जर्जर सड़कों की दुर्दशा जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।
जिलाध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी
जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो कांग्रेस गांव-गांव जाकर आंदोलन को और तेज करेगी। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सरकार नहीं जागी तो यह विरोध सड़क से सदन तक पहुंचेगा।