महिला के परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र के सजियाहार गांव में एक महिला ने अपनी दो साल की बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है। परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
.
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, दो दिन पहले ही महिला के पति निहाल पटेल ने भी छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। महिला की एक और 4 साल की बेटी है।
भाई को दूसरे कमरे में सुलाया, बाहर से दरवाजा किया लॉक
हिन्नाई उमरी निवासी मृतका सीमा पटेल के भाई धीरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को वह बहन के घर में ही था। रात में उसे दूसरे कमरे में सुलाया और बाहर से दरवाजे को लॉक कर दिया था। सुबह 4:30 बजे मुझे बताया गया कि मेरी बहन ने मेरी भांजी अंशु के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
बहन की ननंद को हत्या का लगाया आरोप
मृतका के भाई ने बताया कि मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन की ननंद ने ही बहन की हत्या करके उसे कुएं में फेंक दिया है।
मृत सीमा के पिता ने कहा कि उन्होंने शादी में 10 लाख रुपए दिए थे। शादी को 5 साल हो चुके थे। उसके बाद भी ससुराल वाले रुपए की मांग करते थे और बेटी से मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले ही मैंने 5 लाख रुपए दिए थे, लेकिन फिर भी ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।
जेठ ने पुलिस को दी सूचना पथरिया थाना एएसआई संतोष सिंह ने बताया कि सीमा के जेठ कमलेश पटेल ने बुधवार सुबह 8 बजे सूचना दी थी कि उनकी बहू ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी भी जांच होगी। अगर आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर लिखा- दुनिया छोड़कर जा रही, बेटी का ध्यान रखना
आत्महत्या के कुछ घंटे पहले ही सीमा पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था, ‘मैं आज दुनिया छोड़कर जा रही हूं। मैं नहीं जी पा रही हूं, सब मेरी बेटी का ध्यान रखना।’
इस पोस्ट के कुछ घंटे पहले भी सीमा ने एक और पोस्ट की थी जिसमें लिखा था “क्या दिन थे आपके और पता ही नहीं चला आप छोड़कर चले गए।”
पति ने भी छत से कूदकर किया सुसाइड
महिला का पति मृतक निहाल समृद्ध किसान था। बीते पंचवर्षीय में उसने सरपंची का चुनाव भी लड़ा था। जिले में साजियाहार पंचायत का चुनाव चर्चा में रहा था, क्योंकि यहां पर मृतक निहाल पटेल ने चुनाव जीतने के लिए काफी पैसा खर्च किया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।