दिल्ली पुलिस के 2 एसआई इंदौर में गिरफ्तार, एक महिला तो दूसरा पुरुष, दोनों के पास से मिला इतना सोना, कैश

दिल्ली पुलिस के 2 एसआई इंदौर में गिरफ्तार, एक महिला तो दूसरा पुरुष, दोनों के पास से मिला इतना सोना, कैश


Last Updated:

Indore Crime News: दिल्ली पुलिस के फरार दो एसआई इंदौर में गिरफ्तार किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने ही इन्हें यहां से गिरफ्तार किया. इनके पास से…

प्रतीकात्मक.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली पुलिस के 2 एसआई इंदौर में गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से 1 किलो 20 ग्राम सोना बरामद
  • 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी मिली
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
Indore News:
क्या हो जब पुलिस वाले ही ठगी करने लगें? कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है. यहां दिल्ली में ठगी के गंभीर मामले में फरार एक पुरुष सब इंस्पेक्टर और महिला सब इंस्पेक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सावेर रोड स्थित एमरल्ड सिटी में छिपकर रह रहे थे. पकड़े गए आरोपी SI अंकुर मलिक के साथ महिला एसआई की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है.

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस के अनुसार, इनके पास से लगभग 1 किलो 20 ग्राम सोने के आभूषण और 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है. ये दोनों दिल्ली में बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी की वारदातों में शामिल थे. लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे. दिल्ली से फरार होने के बाद दोनों के पीछे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की साइबर क्राइम पुलिस लगी थी. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इनकी लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार इंदौर में होने की पुष्टि के बाद दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: क्या हुआ था? जो बाप-बेटे को मिली उम्रकैद की सजा, जुर्म साबित होने पर महिला जज ने कहा… शर्मनाक!

दिल्ली में होगी कड़ाई से पूछताछ
दिल्ली पुलिस की टीम ने इंदौर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया. जांच में सामने आया कि दोनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए इंदौर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मकान किराए पर लिया था और खुद को अलग पेश कर रहे थे. दिल्ली पुलिस अब इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि यह पता चल सके कि ठगी के मामलों में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है. पुलिस को इनपर कई बातों को लेकर और भी संदे है.

homemadhya-pradesh

दिल्ली पुलिस के 2 SI इंदौर में गिरफ्तार, एक महिला, दूसरा पुरुष, मिला सोना और..



Source link