दीवार तोड़कर बोरवेल, स्टार्टर और मोटर की चोरी: शिवपुरी में ताला लगाकर गया था किसान; सुबह वापस आने पर पता लगा – Shivpuri News

दीवार तोड़कर बोरवेल, स्टार्टर और मोटर की चोरी:  शिवपुरी में ताला लगाकर गया था किसान; सुबह वापस आने पर पता लगा – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के खैराई गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के कृषि फार्म को निशाना बनाया। चोर कमरे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और बोरवेल के लिए रखे गए दो स्टार्टर और एक मोटर चुरा ले गए। किसान ने बुधवार सुबह चोरी का पता लगते ही कोलारस थाने पहुं

.

ग्रामीण सुघर सिंह धाकड़ ने बताया कि मंगलवार शाम को वह खेत पर बने कमरे में ताला लगाकर घर लौट आए थे। जब बुधवार सुबह वे फार्म पहुंचे, तो देखा कि कमरे की पिछली दीवार टूटी हुई है और अंदर रखा कीमती सामान गायब है।

बोरवेल का सारा सिस्टम चुरा ले गए सुघर सिंह के अनुसार, चोरी गया सामान बोरवेल संचालन के लिए इस्तेमाल किया जाता था और उसकी कीमत हजारों रुपए में है। उन्होंने बताया कि यह इलाका पहले भी चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है, लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे दीवार तोड़कर चोरी करने लगे हैं।

सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।



Source link