Last Updated:
India Playing XI vs England Manchester Test: 24 साल के ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में अपना पहला टेस्ट खेला, तब से उन्हें सिर्फ चार मैच ही खेलने का मौका मिला है. दूसरी ओर ऋषभ पंत अपने साथ एक लंबा-चौड़…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का इंतजार हुआ और लंबा
- इंग्लैंड दौरे पर पहले मौके की तलाश अब भी जारी
- मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिला मौका
मैनचेस्टर: एमएस धोनी जब तक भारतीय टीम से खेले तब तक किसी दूसरे विकेटकीपर बललेबाज को खुद को स्थापित करने का कोई मौका नहीं मिला. अब ऋषभ पंत के रहते शायद एकबार फिर ऐसी ही स्थिति बनती नजर आ रही है. ध्रुव जुरेल अपनी किस्मत को कोस रहे होंगे कि वह पंत के दौर में खेल रहे हैं.
लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में जब ऋषभ पंत खेल के दौरान इंजर्ड हो गए थे तो बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ही टीम के काम आए थे. उन्होंने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. जुरेल विकेट के पीछे काफी चुस्त नजर आए थे. कुछ लाजवाब कैच भी लपके थे.
Here’s #TeamIndia‘s Playing XI for the Fourth Test 🙌Anshul Kamboj makes his Debut 👏👏