Last Updated:
Dewas Loot Case : देवास में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने सिर्फ 11 दिन में खुलासा कर दिया है. ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस ने 1500 किलोमीटर तक पीछा कर 6 आरोपियों को गोवा, इंदौर और जबलपुर से गिरफ्तार किय…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- देवास में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने 11 दिन में किया खुलासा.
- ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत 1500 KM पीछा कर 6 आरोपी पकड़े गए.
- गोवा, इंदौर, जबलपुर तक गई टीम, 6 लाख का जेवर-गहने बरामद.
फरियादी हर्षराज सिंह चौहान के अनुसार 11 जुलाई की दोपहर जब वह घर पर अकेला था, तभी तीन युवक घर पहुंचे. दो ने खुद को पॉलिसी एजेंट बताया और पानी मांगा. जैसे ही दरवाजा खुला, युवकों ने चाकू और एयरगन दिखाकर डराया-धमकाया और घर के भीतर घुस गए. आरोपियों ने अलमारी से दो सोने के मंगलसूत्र और एक Realme 3 Pro मोबाइल फोन लूट लिया और बाइक से फरार हो गए.
घटना के बाद तत्काल थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने साइबर और तकनीकी टीम की मदद से क्षेत्र के 500 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. संदिग्धों की तस्वीरें निकालकर देवास पुलिस की “त्रिनेत्रम व्हाट्सएप कम्युनिटी” में शेयर की गईं, जिससे पहचान की प्रक्रिया तेज हुई. मुखबिर से इनपुट मिलने के बाद नवीन सोनी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने बाकी आरोपियों इमरान शाह और नितेश योगी के नाम बताए. इमरान ने हथियारों की व्यवस्था की थी.
लूट के बाद आरोपियों ने एक सोने का मंगलसूत्र देवास स्थित IIFL गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रख दिया. इस मामले में कंपनी के मैनेजर शिवम खत्री को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष गहने इंदौर के सराफा बाजार में शम्मी सोनी को बेचे गए थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी छह आरोपी अब हिरासत में हैं.
एक तरफ मांडू में नाच-गाना, दूसरी ओर दलदल में दंडवत! कांग्रेस के दो चेहरे
SP ने जताया टीम पर भरोसा
देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत तेज कार्रवाई की गई. “जनसहयोग से लगे CCTV कैमरे, तकनीकी निगरानी और क्राइम इंटेलिजेंस के माध्यम से पूरी टीम ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से इस केस को 11 दिन में सुलझा लिया,” उन्होंने कहा.
छह आरोपी, छह जगह दबिश, छह लाख का मश्रुका बरामद
इस पूरी कार्रवाई में कुल 6 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें लूट की साजिश रचने वाले, साथ देने वाले, गहने गिरवी रखने वाला बैंक कर्मचारी और सोना खरीदने वाला सराफा व्यापारी शामिल हैं. लूटा गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया है और अब आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी की कार्रवाई जारी है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें