धार जिले में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक नीना वर्मा और समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
.
विधायक निधि से मिलेगा शव वाहन
इस दौरान विधायक वर्मा ने अपनी विधायक निधि से एक शव वाहन देने की घोषणा की। वाहन के ईंधन का खर्च रोगी कल्याण समिति वहन करेगी। अस्पताल की साफ-सफाई के लिए नगर पालिका दिन में दो बार कचरा संग्रहण वाहन भेजेगी। अस्पताल परिसर में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस पर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
पूर्णकालिक सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति होगी
बैठक में अस्पताल प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। कॉरिडोर में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। किचन, लॉन्ड्री और सुरक्षा सेवाओं में लापरवाह एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एक पूर्णकालिक सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी।
मैटरनिटी विंग में दो एसी लगेंगे
मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड में जरूरत के अनुसार टीन शेड बनाए जाएंगे। मैटरनिटी विंग में दो नए एसी लगाए जाएंगे। समिति की बंद दुकान क्रमांक-3 को किराए पर देने की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 और अप्रैल से जून 2025 तक के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में सीएमएचओ डॉ शिंदे और सिविल सर्जन डॉ बर्मन भी मौजूद रहे।