न देखा न सुना होगा कभी! 120 रूपए का लड्डू खाकर फूंक डाली 3700 की बीड़ी, अफसर बोले…

न देखा न सुना होगा कभी! 120 रूपए का लड्डू खाकर फूंक डाली 3700 की बीड़ी, अफसर बोले…


Last Updated:

Dindori Panchayat Scam: डिंडौरी जिले की पंचायतों में 120 रुपए का लड्डू और हजारों की बीड़ी जैसे खर्चों के नाम पर सरकारी फंड का दुरुपयोग सामने आया है. जानिए कैसे गांव की परंपरा के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा.

गांव की परंपरा के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा.

डिंडौरी जिले की समनापुर जनपद पंचायत की अंडई ग्राम पंचायत में शासकीय आयोजन के नाम पर 12 लड्डू का बिल पास किया गया 1440 रुपये! यानी एक लड्डू 120 रुपये का! लेकिन ये लड्डू किसने खाया, कहां परोसे गए, इसका कोई हिसाब नहीं.

3700 रुपये की बीड़ी! आदिवासी परंपरा या घोटाले की नई चाल?

अंडई पंचायत के सचिव प्रेम सिंह मरकाम ने स्वीकारा कि उन्होंने बीड़ी के लिए 3700 रुपये का बिल पास किया. उनका दावा है कि आदिवासी परंपरा के तहत बीड़ी-तंबाकू का उपयोग किया जाता है. लेकिन ये सवाल अब उठने लगे हैं कि क्या परंपरा के नाम पर खजाने को खाली किया जा रहा है?

2500 रुपये गाड़ी भाड़ा, BJP जिला अध्यक्ष बोले- मैं गया ही नहीं!

मझियाखार पंचायत के खर्चों में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह तेकाम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2500 रुपये गाड़ी का भुगतान दर्शाया गया है. खुद तेकाम ने इस बात से इनकार किया कि वे कभी उस पंचायत में गए भी हैं.

पंचायत सचिव की स्वीकारोक्ति, गलती हो गई साहब!

सचिव प्रेम सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि बीड़ी पर खर्च करना गलत था. लड्डू के बिल में भी उन्होंने ‘लड्डू के डिब्बे’ का हवाला देकर सफाई दी. लेकिन गांववालों का कहना है कि यह ‘सिस्टम’ काफी समय से चल रहा है.

जांच के आदेश, विपक्ष का वार

जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता रामजी साहू ने इसे भाजपा की “भीड़ इकट्ठा कर घोटाला करने की मशीनरी” करार दिया.

homemadhya-pradesh

120 रुपये का 1 लड्डू, 3700 की बीड़ी! ऐसा भ्रष्टाचार देख अफसर भी बोले ये क्या?



Source link