भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल से जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
.
प्रतिनिधि मंडल में मीना राजे पन्ना, गीता कैलाश रघुवंशी विदिशा, नेहा यादव शिवपुरी, रंजीता गौरव पटेल दमोह, दुर्गा पाटीदार मंदसौर, विद्यादेवी हरिओम अग्निहोत्री छतरपुर, मालती डेहरिया सिवनी, धीरूभाई दांगी दतिया, यशवंत सिंह रायसेन, सरदार सिंह मीणा धार, गंगाराम झुनकरू बुरहानपुर आदि मौजूद थे।