पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या: सागर में घर के अंगर मिला था शव, पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का खुलासा; दोनों गिरफ्तार – Sagar News

पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या:  सागर में घर के अंगर मिला था शव, पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का खुलासा; दोनों गिरफ्तार – Sagar News



पुलिस गिरफ्त में मृतक की पत्नी आरोपी सीमा और उसका देवर राजेंद्र।

सागर के बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव में पिछले हफ्ते संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी और छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने अवैध संबंध छिपाने के लिए युवक की गला दबाकर

.

पुलिस के अनुसार, 15 जुलाई को ककरट निवासी वीरेंद्र पिता मुरली लोधी (25) का शव घर में पड़ा मिला था। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध थी। परिजन ने पलंग से गिरने के कारण मौत होना बताया था। मामले में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला दबाने के कारण होना पाया गया। साक्ष्य व पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया।

पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तार के लिए लगाई गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी सीता लोधी के उसके देवर राजेंद्र उर्फ भागचंद लोधी के साथ अवैध संबंध थे। जिसके आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र की पत्नी सीता और भाई राजेंद्र लोधी को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि 15 जुलाई की रात वीरेंद्र ने दोनों को कमरे में एकसाथ देख लिया। इस पर तीनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान राजेंद्र ने वीरेंद्र की गर्दन पकड़ी और सीता ने उसका सीना दबाया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।

देवर-भाभी दोनों गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश ​​​​​​​बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली के मुताबिक मृतक की पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। अवैध संबंध उजागर होने के डर से दोनों ने मिलकर हत्या की थी।

इस कार्रवाई में अदावन चौकी प्रभारी अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आरक्षक गोविंद, प्रवीण, आनंद, करन और दिव्या ठाकुर की भूमिका रही।



Source link