प्राइवेट नौकरी: Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी

प्राइवेट नौकरी:  Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी


  • Hindi News
  • Career
  • Swiggy Sales Manager Vacancy; Opportunity For Graduates, Job Location

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने सेल्स मैनेजर (ऑफिस/फील्ड वर्क) की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • टारगेट क्लाइंट्स के लिए प्राइमरी नंबर, गोल्स, जरूरत और चैलेंजेस को समझना।
  • चैलेंजेस को कंट्रोल करने के लिए क्लाइंट्स ऑब्जेक्टिव और वर्क प्लान बनाना।
  • अकाउंट्स को ट्रैक और एनालाइज करना।
  • सेल्स डेटा, अकाउंट्स और मार्केट ट्रेंड्स को एनालाइज करना।
  • असाइन्ड क्लाइंट्स के लिए रेवेन्यू ग्रोथ को इम्प्रूव करना।
  • रेस्टोरेंट मालिकों के साथ रिलेशन डेवलप करना।
  • इंटर्नल टीम के साथ कोऑर्डिनेट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

  • किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो और अच्छा कम्युनिकेशन स्किल हो।
  • ई-कॉमर्स में काम करने का 2 से 4 साल तक का एक्सपीरियंस हो।
  • MS EXCEL की जानकारी हो।

जरूरी स्किल :

  • प्रॉफिट एंड लॉस की रिसर्च और समझ हो।
  • कस्टमर्स की वैल्यू हो।
  • डेटा लॉजिक और डेटा सेंस अच्छा हो।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल हो।
  • बेहतर कॉनफ्लिक्ट्स मैनेजमेंट हो।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एंबीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Swiggy में सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 2.4 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन कानपुर, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • Swiggy भारत का एक टॉप ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। भारत में 500 शहरों में ये डिलीवरी पहुंचाता है। इसमें 5000 से ज्यादा एम्पलाई हैं और ये 2 लाख से ज्यादा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स का ग्रुप है।

——————————-

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

Bajaj finserv में रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल पैकेज 5 लाख से ज्यादा, जॉब लोकेशन राजस्थान

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, Bajaj Finance में रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी राजस्थान लोकेशन के लिए है। पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी नौकरी की खबरें भी पढ़ें…

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी में 346 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link