बहुत कोशिश की लेकिन बचा न सके, खंडवा में युवक के डूबने का LIVE वीडियो

बहुत कोशिश की लेकिन बचा न सके, खंडवा में युवक के डूबने का LIVE वीडियो


मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. खंडवा के गणगौर घाट पर आबना नदी में युवक डूब गया. वहां मौजूद युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे बचा नहीं सके. मृतक की पहचान हरसूद निवासी अजय (22) के रूप में हुई है. वह खंडवा में रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. गोताखोर, होमगार्ड और SDERF की टीम ने मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला. रेस्क्यू दल के सदस्य रामचंद्र सोलंकी ने कहा कि हमें ऑफिस में फोन आया कि एक युवक नदी में डूब गया है. हम तत्काल रेस्क्यू वाहन लेकर यहां पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा.



Source link