Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर के लोनी गांव में एक अनोखा नवाचार हुआ है, जहां गंदे पानी में कमल गट्टा के पौधे लगाकर गांव वालों ने रोजगार का नया जरिया बनाया है. केवल ₹500 में शुरू इस खेती से हर दिन ₹500-600 की कमाई हो…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आनंदनी ने शुरू किया जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस
- तालाब या गंदे पानी वाली जमीन में कमल गट्टा की खेती
- गंदगी को हरियाली और रोजगार में बदल डाला
कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम में जब कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की, तो उन्होंने बताया कि कमल गट्टे का पौधा तालाब या जहां पर पानी जमा होता है वहां पर लगा सकते हैं. वहां पर वह आसानी से लग जाता है. इससे आप बिजनेस भी कर सकते हैं इसमें बहुत कम लागत लगती है और अच्छा मुनाफा होना शुरू हो जाता है. अब आपके गांव या आसपास कोई खाली जमीन पड़ी हुई है और जहां पर पानी जमा होता है तो आप वहां पर यह पौधे लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए आप पारदर्शी गिलास में पानी भरकर उसमें बीज डाल दे बीच का अंकुरित होने के लिए गर्मी की आवश्यकता होती है इसलिए इसे धूप में रख दे इसके बाद यह बीज अंकुरित हो जाएगा. उसके बाद इसको तालाब में लगा सकते हैं बीज लगाते समय हर एक-दो दिन में आपको पानी बदलना है. कमल के पौधों को पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है इसलिए इस अंकुरित बीज को धूप वाले स्थान पर भी रखना जरूरी है. फरवरी से अक्टूबर माह तक आप इसको लगा सकते हैं.
इस गांव में हुआ नवाचार
जिले के लोनी गांव में एक जगह पर पूरे गांव का गंदा पानी एकत्रित होता था. इस क्षेत्र में लोग भी नहीं जाते थे और उन्होंने काफी दिक्कतें भी जाती थी. जब गांव के हेमंत पाटिल ने यह योजना बनाई क्यों न इस गंदे पानी में कमलगट्टे के पौधे लगा दिए जाए जिस से फूल भी निकलेंगे और इस से निकलने वाले बीज और कलम के फूल बेच कर गांव के लोग रोजगार पा सकते हैं. 1 साल पहले यह नवाचार किया था. अब यहां पर गंदे पानी की जगह चारों ओर कमल के पौधे ही पौधे नजर आते हैं. और इस पर फुल लगना भी शुरू हो गए. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक पहल की है कि जो भी बेरोजगार है वह सावधानी से इस फूल को तोड़कर बेच सकता है. उससे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. ₹500 के बीज से आज पूरे एक एकड़ में यह कमलगट्टे के पौधे लग गए हैं और यहां की जो 1 साल पहले की तस्वीर थी आज वह तस्वीर सुंदरता में बदल गई है. इस नवाचार को देखने के लिए अन्य गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं और इन से प्रेरणा ले रहे हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें