बीच सड़क घोड़ों में हुई उठा-पटक, ऑटो में जा घुसे, शोरूम भी तोड़ा, जब बदला मूड तो…

बीच सड़क घोड़ों में हुई उठा-पटक, ऑटो में जा घुसे, शोरूम भी तोड़ा, जब बदला मूड तो…


Last Updated:

Horse Fight in Jabalpur: जबलपुर में बीच सड़क दो घोड़े आपस में भिड़ गए. लड़ते-लड़ते एक ऑटो में जा घुसा. सवारी घायल, पब्लिक ने कहा- गलती घोड़े की है, ड्राइवर की नहीं.

जबलपुर. MP अजब है और सबसे गजब है… दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश के जबलपुर से ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है… जहां दो घोड़े का युद्ध बीच सड़क में आधे घंटे तक चलता रहा. नजदीक खड़े लोगों ने भागने की काफी कोशिश की. लेकिन लोग हिम्मत हार बैठे और अपने हाथ खड़े कर दिए. लेकिन घोड़े नहीं माने.

लिहाजा देखते ही देखते एक घोड़ा जाकर ऑटो में घुस गया और जाकर बुरी तरह फंस गया. जो निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था. वही आधे घंटे की मशक्कत के बाद घोड़े को ऑटो से बाहर निकाला गया. जो डर के कारण छटपटाता रह गया. इस दौरान ऑटो में सवारी भी सवार थी, जहां घटना में ऑटो चालक सहित दो यात्री भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से रवाना किया गया.

गलती घोड़े की ड्राइवर की नहीं…
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दो घोड़े बीच सड़क में लड़ रहे थे. ऑटो चालक सवारी को बैठाकर खड़ा हुआ था. लड़ते-लड़ते एक घोड़ा ऑटो में जाकर घुस गया. घटना जबलपुर के नागरथ चौक की है. उन्होंने बताया गलती ऑटो चालक की नहीं बल्कि घोड़े की है. उन्होंने शोरूम में भी तोड़ फोड़ की थी. इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए. जिन्हें एंबुलेंस से रवाना किया गया.

घटना के बाद दोनों घोड़े हो गए रवाना
बहरहाल घटना के बाद सड़कों में लंबा जाम भी लग गया. जैसे ही घोड़े को ऑटो से बाहर निकाला गया, वैसे ही दोनों घोड़े साथ में वापस भी चले गए. दूसरी तरफ अब लोगों का कहना है नगर निगम जबलपुर को कार्रवाई करना चाहिए, इस तरीके से जानवर सड़कों में होंगे, तब घटनाएं होते रहेगी. नगर निगम को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरीके की घटना न हो. जानवर भी सुरक्षित रह सके और आम आदमी भी.

homeajab-gajab

बीच सड़क घोड़ों में हुई उठा-पटक, ऑटो में जा घुसे, शोरूम भी तोड़ा, जब बदला मूड



Source link