Last Updated:
IND vs ENG 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है. अगर भारत ये मैच हार जाएगा तो सीरीज भी गंवा बैठेगा. फिलहाल पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.
जसप्रीत बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

मोहम्मद सिराज ने सोमवार, 21 जुलाई को चौथे टेस्ट मैच के लिए बुमराह की उपलब्धता की पुष्टि की.

मौजूदा सीरीज के दो टेस्ट मैचों में, बुमराह ने कुल 12 विकेट लिए हैं.

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान, बुमराह के पास कई गेंदबाजी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने के लिए बुमराह को एक विकेट की जरूरत है.

इंग्लैंड में भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए बुमराह को तीन विकेट की जरूरत है. अभी तक, यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा (15 टेस्ट मैचों में 51 विकेट) के नाम है.

बुमराह को वसीम अकरम के 53 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने और इंग्लैंड में सबसे सफल एशियाई टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए पांच विकेटों की जरूरत है.

बुमराह को SENA देशों में 12 बार टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई बनने के लिए एक और पांच विकेट हॉल की जरूरत है.

अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में एक फाइफर ले लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में मुथैया मुरलीधरन के छह फाइफर विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में मुरलीधरन से ज्यादा फाइफर किसी और एशियाई गेंदबाज के नाम नहीं हैं.