भोपाल में 12 जगहों पर ई-रिक्शा बैन, मनमानी करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई

भोपाल में 12 जगहों पर ई-रिक्शा बैन, मनमानी करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई


Last Updated:

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कई अहम रास्तों पर ई-रिक्शा दौड़ते नजर नहीं आएंगे. भोपाल ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार बुधवार यानी 23 जुलाई से शहर के कुछ खास रास्तों पर ई-रिक्शा को बैन कर दिया गया है.

इनमें राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्ततम और अहम वीवीआईपी 12 सड़कें शामिल हैं. कुल दूरी की बात की जाए, तो यह तकरीबन 25.5 किमी लंबी होगी. इससे पहले 27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के कई इलाकों में ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था.

E rickshaw

अब भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन सभी मार्गों को दो पैमानों पर तय किया है, जिसमें ई-रिक्शा को जिन मार्गों पर बंद किया गया है, वहां पहले से ही सिटी बस और ऑटो संचालित किए जा रहे हैं. मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा की ज्यादा संख्या होने के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं.

E rickshaw

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने और पार्क करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी. इसके बाद ऐसे ई-रिक्शा चालकों पर चालानी कार्रवाई होगी.

E rickshaw

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने शहर के स्टेट हैंगर से लेकर भोपाल टॉकीज, अल्पना सिनेप्लेक्स, बोट क्लब, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, राज भवन, अपेक्स बैंक, बोर्ड ऑफिस चौराहा और जीजी फ्लाईओवर जैसे इलाकों में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया है.

E rickshaw

साथ ही वंदे मातरम चौराहे से 10 नंबर स्टॉप, 10 नंबर से नेशनल अस्पताल, 10 नंबर से साढ़े 10 नंबर, सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा और काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तक भी ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

E rickshaw

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार से ही ई-रिक्शा से स्कूली छात्र-छात्राओं के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसे में अब शहर के अन्य रूटों पर भी ई-रिक्शा के प्रतिबंधित होने के बाद रिक्शा चालकों की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है.

E rickshaw

वर्तमान में शहर में 12 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा अलग-अलग सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पीक ऑवर्स में ई-रिक्शा से भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा चलते मिलने पर पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही है.

e rickshaw

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से फोन नंबर जारी किए गए हैं. इसके तहत आम नागरिक 0755-2677340 और 2443850 फोन नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

भोपाल में 12 जगहों पर ई-रिक्शा बैन, मनमानी करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई



Source link