महाकाल महालोक में सांस्कृतिक संध्या का आठवां दिन: कबीर पंथी मालवी लोकगीत और कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां – Ujjain News

महाकाल महालोक में सांस्कृतिक संध्या का आठवां दिन:  कबीर पंथी मालवी लोकगीत और कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां – Ujjain News


श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के 8वें दिन महाकाल महालोक के मंच पर शाम 6 से 8 बजे तक विविध कलात्मक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी महेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई।

.

उज्जैन के नारायणसिंह फुलेरा ने कबीर पंथी मालवी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने सद्गुरु पर भजन और ‘जरा धीरे गाड़ी हाकों मेरे राम गाड़ी वाले’ गीत प्रस्तुत किया। संगत में संदीप सिंह ने ढोलक, गोवर्धन लाल ने हारमोनियम, मोहनलाल और बंशीलाल ने मंजीरा, मनोहरसिंह ने नगाड़ी, अनिल ने वायलिन और कुलदीप ने झांझ वादन किया।

इंदौर की जयत्रा दवे ने एकल कथक नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने शिव मानस पूजा, रूद्राष्टकम और शिव तांडव स्तोत्र पर नृत्य किया। उनकी प्रस्तुति का समापन शिव स्तुति से हुआ।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति चार्वी दवे ने दी। उन्होंने गणपति वंदना, शिव स्तुति और राम स्तुति प्रस्तुत की। समापन श्रावण गीत ‘बरसे बदरिया सावन की’ से हुआ। उप प्रशासक एसएन सोनी ने अतिथि और कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन अयाचित ने किया।



Source link