Farokh Engineer Clive Lloyd Stand in Old Trafford Manchester: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (23 जुलाई) को शुरू हुआ. इस मैच से पहले ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत के पूर्व क्रिकेटर फारूख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को सम्मानित किया गया. लॉयड ने 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताया था.
स्टेडियम में बजाई घंटी
लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में फारूख और लॉयड के नाम पर एक-एक स्टैंड का नाम रखा है. दिग्गज क्रिकेटर को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दौरान आमंत्रित किया गया. फारूख के साथ उनके पूर्व लंकाशायर टीम के साथी और लॉयड भी मौजूद थे. दोनों ने स्टैंड के नाम का उद्घाटन किया और स्टेडियम में लगी घंटी को बजाकर मैच शुरू करने का इशारा भी दिया. फारूख भारत के ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर विदेशी मैदान पर कोई स्टैंड है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर को शारजाह में यह सम्मान मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: India vs England Playing XI: शुभमन गिल की प्लेइंग-11 ने चौंकाया, धोनी के ‘चेले’ ने किया डेब्यू, करुण नायर बाहर
कौन हैं फारूख इंजीनियर?
फारूख इंजीनियर इंजीनियर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने विकेटकीपर के रूप में खेला. स्टंप के पीछे अपने बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए सराहे जाने वाले इंजीनियर एक शानदार टेस्ट बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 16 अर्धशतक और दो शतक लगाए. इस दौरान उनका औसत 31.08 का रहा. इंजीनियर ने टेस्ट क्रिकेट में 2611 रन बनाए.
Two of Lancashire’s most beloved cricketers — Farokh Engineer and Clive Lloyd — both legends on the field and off.
They not only shone for the county but also made it home after their playing days. #ENGvIND #Manchester #OldTrafford pic.twitter.com/DZ2z4AjtUn— lightningspeed (@lightningspeedk) July 23, 2025
Lancashire players Farokh Engineer and Sir Clive Lloyd unveil their new stand. pic.twitter.com/PdJX9mz73O
— Cricket Picture that Goes Hard (@HardCricketpix) July 23, 2025
लंकाशायर ने क्यों किया सम्मानित?
भारत के अलावा इंजीनियर ने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेले. वह अंग्रेजी घरेलू सर्किट में भी सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक थे. उन्होंने लगभग एक दशक तक लंकाशायर के लिए भी खेला. करिश्माई क्रिकेटर ने काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 1968 से 1976 तक क्लब के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 5942 रन, 429 कैच और 35 स्टंपिंग दर्ज किए. उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: 8 साल वाली 2 कहानी…’डियर क्रिकेट’ वाले ट्रिपल सेंचुरियन का कटा पत्ता, 35 साल के बॉलर का सरप्राइज कमबैक
FAQ:
1. फारूख इंजीनियर ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कब किया?
उत्तर- फारूख इंजीनियर ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था.
2. फारूख इंजीनियर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला?
उत्तर- फारूख इंजीनियर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 1975 में खेला था. यह मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मुकाबला था. उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था?
3. क्लाइव लॉयड कौन हैं?
उत्तर- क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने 110 टेस्ट मैचों में 46.67 की औसत से 7515 रन बनाए. इस दौरान 19 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. लॉयड ने 87 वनडे मैचों में 39.54 की औसत से 1977 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए. लॉयड ने 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताया.