यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 51 साल बाद कर डाला कारनामा, गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 51 साल बाद कर डाला कारनामा, गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा


Last Updated:

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. वह 1974 के बाद से यानी 51 साल बाद मैनचेस्टर में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बने.

शस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास.
नई दिल्ली. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को एक और उपलब्धि हासिल की जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में उन्होंने फिफ्टी मारी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. वह 1974 के बाद से यानी 51 साल बाद मैनचेस्टर में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बने.

बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर इस जगह पर अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर थे. उन्होंने 1974 में 251 गेंदों पर 101 रन बनाए थे. इसके दम पर भारत ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 328/9 बनाए. गावस्कर ने दूसरी पारी में भी अपनी पारी जारी रखी और 140 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 58 रन बनाए. लेकिन भारत 113 रन से हार गया था.

1990 में सचिन तेंदुलकर ने इस स्थान पर अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई थी. दूसरी पारी में तब भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे, और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. तब से ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई भी भारतीय बल्लेबाज सेंचुरी नहीं बना सका है. 2014 में, भारत मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेलते हुए पारी की हार का सामना करना पड़ा था.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

जायसवाल ने रचा इतिहास, 51 साल बाद कर डाला कारनामा, गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा



Source link