रतलाम से नीमच जा रही बस का टायर निकला: फोरलेन पर यात्रियों में मचा हड़कंप, बीच रोड पर खड़ी हो गई बस; एसडीएम ने की मदद – Ratlam News

रतलाम से नीमच जा रही बस का टायर निकला:  फोरलेन पर यात्रियों में मचा हड़कंप, बीच रोड पर खड़ी हो गई बस; एसडीएम ने की मदद – Ratlam News


रतलाम से नीमच जा रही प्राइवेट बस के ड्रायवर साइड के पीछे वाला एक टायर अचानक से निकल गया। ड्रायवर को बस के लहराने का अहसास हुआ तो तुरंत बस को कंट्रोल कर रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होते हुए बच गया। टायर निकलकर 50 फीट तक दूर चला गया।

.

रतलाम से जावरा जा रहे जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बस को देख अपना वाहन रुकवाया। ड्रायवर से जानकारी ली। कुछ यात्रियों को अपने वाहन में बैठाकर जावरा छोड़ा।

बस अलीराजपुर से झाबुआ होकर रतलाम से नीमच जा रही थी। बुधवार शाम करीब 6 बजे हसनपालिया में फोरलेन पर चलते हुए बस का एक टायर निकल गया। ड्रायवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को अचानक से रोक दिया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

गनीमत रही की बस की स्पीड धीमी थी। अगर तेज होती तो बस पलट भी सकती थी। यहां तक टायर निकल कर 50 फीट दूर चला गया। बीच में कोई छोटा वाहन नहीं आया तो हादसे हो सकता था। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित है। किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

ड्रायवर राजू नायक ने बताया कि बस की स्पीड धीमी थी। अचानक लहराने पर बस को तुरंत रोक दिया। देखा तो टायर निकल गया। रात करीब 8 बजे तक दूसरा टायर बस में लगाया गया।

हसन पालिया में बीच रोड पर बस का निकला टायर।

एसडीएम ने दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को छुड़वाया रतलाम से विभागीय मीटिंग अटैंड करने के बाद जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ शाम को जावरा जा रहे थे। बीच रोड पर बस व यात्रियों के बाहर सड़क पर खड़े होने पर उन्होंने अपना वाहन रोका। बस ड्रायवर से बात की तो उन्हें बस का पहिया निकलने की जानकारी दी। एसडीएम ने यात्रियों से भी जानकारी ली।

बताया कि बस की स्पीड धीमी थी, किसी को कोई चोट नहीं आई है। तब एसडीएम ने बस कंडक्टर को अन्य बस बुलवाकर यात्रियों को गंतव्य पर छोड़ने को कहा। कुछ यात्रियों को उन्होंने अपने वाहन में बैठाकर जावरा छोड़ा। एसडीएम गौड़ ने बताया कि किसी प्रकार की कोई जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित है।



Source link