रायसेन कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण: चांदनगोड़ा और वैष्णवी वेयरहाउस में देखी व्यवस्थाएं, किसानों से की चर्चा – Raisen News

रायसेन कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण:  चांदनगोड़ा और वैष्णवी वेयरहाउस में देखी व्यवस्थाएं, किसानों से की चर्चा – Raisen News


रायसेन जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य चल रहा है।

रायसेन जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य चल रहा है। बुधवार को कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सुल्तानपुर तहसील के दो उपार्जन केंद्रों- ईश्वर वेयरहाउस चांदनगोड़ा और वैष्णवी वेयरहाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और मूंग की गुणवत्ता का जायजा लि

.

कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी और अमले से खरीदी गई मूंग की अब तक की मात्रा की जानकारी ली और निर्देश दिए कि खरीदी पूरी तरह उपार्जन नीति के अनुरूप की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीदी कार्य बाधित न हो।

किसानों से संवाद, व्यवस्था से संतुष्ट दिखे किसान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत भी की। किसानों ने बताया कि वे समर्थन मूल्य पर मूंग बेचकर संतुष्ट हैं और केंद्रों पर सरकार द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।

कृषि विभाग व मार्कफेड के अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग, मार्कफेड, सहकारिता विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर ने सभी विभागों को मिलकर सुचारू खरीदी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।



Source link