रायसेन में 6 दिवसीय श्री नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक-अनुष्ठान कल से: हर रोज 20 जोड़े लेंगे भाग; आखिरी दिन होगा हवन-भंडारा, पं. घनश्याम करेंगे संचालन – Raisen News

रायसेन में 6 दिवसीय श्री नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक-अनुष्ठान कल से:  हर रोज 20 जोड़े लेंगे भाग; आखिरी दिन होगा हवन-भंडारा, पं. घनश्याम करेंगे संचालन – Raisen News


कार्यक्रम हर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

रायसेन के शगुन गार्डन में श्री नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक अनुष्ठान 24 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। ये धार्मिक कार्यक्रम हर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

.

नर्मदापुरा से पधारे पंडित घनश्याम शर्मा अलकेश और उनकी टीम पूरे अनुष्ठान का संचालन करेंगे। हर रोज 20 जोड़े अभिषेक में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम के आखिरी दिन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से हवन पूजन के साथ भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

श्री अमरनाथ सेवा समिति और रायसेन फोर्ट क्लब के सभी सदस्यों को इस धार्मिक आयोजन में आमंत्रित किया गया है। समिति ने सभी सदस्यों से इस पवित्र अनुष्ठान में सहभागी बनने का आग्रह किया है।



Source link