रीवा में इन दिनों युवाओं में स्टंटबाजी का शौक सर चढ़ कर बोल रहा है। जहां लोग खुलेआम भीड़ भाड़ वाले इलाकों में स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा करके लोग अपनी और अपनी परिजनों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। वीडियो मंगलवार का है, जो कि बुधवार शाम सा
.
दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए जहां कॉलेज चौराहे जैसी व्यस्ततम जगह पर एक युवक ने कई करतब कर डाले। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का कुछ अंश अपने मोबाइल पर कैद कर लिया गया। जिसे रिकॉर्ड करने बाद वायरल किया तो वीडियो यातायात प्रभारी तक पहुंच गया।
पूरे मामले में यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि शिब्बू नाम का एक युवक जो कि प्रकाश चौराहे पर ठेला लगाने का काम करता है। जिसके द्वारा इस तरह के स्टंट दो अलग अलग गाड़ियों से किए गए हैं। दोनों गाड़ियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जब्त कर थाने लाया जाएगा। कानून में वर्णित प्रावधानों और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जानकार के मुताबिक रीवा में यह पहली दफा नहीं है। जब कुछ युवा स्टंट के नाम सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर ब्रिज और अटल पार्क के करीब खतरनाक स्टंट से लोगों की जान को खतरे में डाल रहे थे।