लप्पू सी गेंद पर यशस्वी के बैट के दो टुकड़े, क्रिस वोक्स ने सत्यानाश कर दिया

लप्पू सी गेंद पर यशस्वी के बैट के दो टुकड़े, क्रिस वोक्स ने सत्यानाश कर दिया


Last Updated:

Yashasvi Jaiswal Bat Broken: क्रिस वोक्स की तूफानी गेंद झेलने के दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूट गया, ये मजेदार घटना चौथे टेस्ट की पहली पारी के पहले घंटे में देखने को मिली.

यशस्वी जायसवाल का बल्ला दो टुकड़ा

हाइलाइट्स

  • यशस्वी जायसवाल का बल्ला दो टुकड़ा
  • क्रिस वोक्स की गेंद से मैदान पर हादसा
  • तेजी से बाउंस होते हुए बैट के ऊपरी हिस्से पर लगी गेंद
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक दिलचस्प और दुर्लभ क्रिकेट घटना देखने को मिली, जब इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की रफ्तार और उछाल से यशस्वी जायसवाल का बल्ला दो टुकड़ों में बंट गया.

अंपायर भी हक्का-बक्का रह गए

यह नजारा इतना हैरतअंगेज था कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. अंपायर भी खुद को बैट का हाल-चाल लेने से रोक नहीं पाए और फिर माहौल में हंसी और हैरानी की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.



Source link