जिप्सी में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है।
नर्मदापुरम जिले के नागद्वारी मेले में पांच दिनों से पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को पचमढ़ी से जलगली और काजरी तक ले जाने में टैक्सी और जिप्सी चालक भारी मनमानी कर रहे हैं। गाड़ियों में तय संख्या से ज्यादा श्रद्धालुओं को बैठाकर खतरनाक पहाड़ी रास्तों
.
प्रशासन ने पचमढ़ी से जलगली तक 50 रुपए और काजरी तक 500 रुपए प्रति यात्री का किराया तय किया है। लेकिन जलगली के लिए 100 रुपए और काजरी के लिए 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। टैक्सी और जिप्सी चालकों को तय परमिट भी दिए गए हैं, फिर भी वे निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारी और मनमाने किराए की वसूली कर रहे हैं।
चालकों पर जुर्माना, फिर भी नहीं सुधर रहा हाल एसटीआर एसडीओ संजीव शर्मा और रेंजर विवेक तिवारी ने दो दिनों से काजरी गेट पर चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान जिप्सियों में 9 से 12 यात्री बैठे मिले, जबकि निर्धारित सीमा 7 सवारियों की है। ऐसी 16 गाड़ियों से 2000 रुपए प्रति वाहन के हिसाब से 32 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा परिवहन विभाग ने 10 गाड़ियों से ओवर-चार्जिंग के चलते 10 हजार रुपए जुर्माना भी लिया। फिर भी हालात में विशेष सुधार नहीं है।
ओवरलोड सवारी बैठाई जा रही।
यूनियन अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से की अपील टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने भक्तों से अपील की है कि वे जलगली के 50 रुपए और काजरी के 500 रुपए से ज्यादा किसी को न दें। अगर कोई चालक अधिक किराया मांगे, तो तहसील कार्यालय या यूनियन से शिकायत करें। उन्होंने कहा, इस लूट को गंभीरता से लिया गया है और मिलकर रोक लगाएंगे।

अब होगी और सख्त कार्रवाई: एसडीओ एसडीओ संजीव शर्मा ने कहा कि ओवरलोडिंग और ओवर-चार्जिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब लगातार चेकिंग कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
