श्रावण शिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में उमड़ी भीड़: गर्भगृह से नंदी हॉल तक फूलों से सजा मंदिर; हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – Ujjain News

श्रावण शिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में उमड़ी भीड़:  गर्भगृह से नंदी हॉल तक फूलों से सजा मंदिर; हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – Ujjain News



श्रावण शिवरात्रि के मौके पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार सुबह से ही मंदिर में भीड़ लगी रही। गर्भगृह से लेकर नंदी हॉल तक फूलों से भव्य सजावट की गई थी। भक्तों ने दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

.

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने बताया कि सालभर में 12 शिवरात्रियां होती हैं, लेकिन श्रावण महीने की शिवरात्रि का महत्व सबसे अधिक होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है।

श्रावण माह भगवान शिव को प्रिय होता है। खासकर कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन व्रत रखने, शिवलिंग पर जल चढ़ाने और भक्ति से पूजा करने से सुख, शांति और मंगलता आती है।

भक्तों ने शिव मंदिरों में किया अनुष्ठान

मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिनभर पूजा-अर्चना, अभिषेक और जाप किया। कई भक्तों ने अपने घरों और शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान भी कराए। महाकाल मंदिर में भक्तों के सहयोग से फूलों से सुंदर सजावट की गई।

श्रद्धालुओं का मानना है कि श्रावण शिवरात्रि पर की गई पूजा महादेव को बहुत प्रिय होती है और उनकी कृपा से जीवन में शुभ बदलाव आते हैं।



Source link