बाजार में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में युवक ने तोड़फोड़ की।
नर्मदापुरम जिले के माखननगर में बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में तीन युवकों ने कुल्हाड़ी और पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और
.
घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाड़ी के ऊपर चढ़ा और शीशे तोड़ने लगा। फिर वह उतरकर नीचे से पत्थर उठाकर गाड़ी के कांच फोड़ता दिखा। उसके साथ एक दूसरा युवक भी था, जो लाल रंग की सफेद शर्ट पहने हुए था और उसने भी पत्थर फेंककर कांच तोड़े। अंत में दोनों युवक तीसरे साथी के साथ मौके से भाग निकले।
ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत मामले में गाड़ी के ड्राइवर ने माखननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि गाड़ी मोहासा स्थित एक मक्का फैक्ट्री से अटैच है। ड्राइवर माखननगर में किराना सामान लेने आया था और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके चला गया था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और हमला कर दिया।
बदमाशों ने बोलेरो की विंड स्क्रीन तोड़ डाली और फेंक दी।
पहले एक्सीडेंट से जुड़ा हो सकता है मामला थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी गाड़ी से इटारसी निवासी सुनील नाम का ड्राइवर पल्सर बाइक को टक्कर मार चुका है, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। उस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था और कोर्ट से गाड़ी जमानत पर छोड़ी गई थी।
आशंका है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक वही हो सकते हैं, जो उस एक्सीडेंट में घायल हुए थे। हालांकि अभी उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
कोर्ट से छूटने के बाद दोबारा बनी टारगेट गाड़ी पहले से ही कानूनी मामले में फंसी थी और कोर्ट से छूटने के बाद अब उस पर फिर हमला हुआ है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी पुरानी रंजिश या बदले की भावना से की गई वारदात हो सकती है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
देखिए घटना की 2 तस्वीरें…

इसके बाद गाड़ी के गेट के सीसे फोड़ने की कोशिश की।

कुल्हाड़ी से सीसा नहीं टूटा तो भारी पत्थर लाकर दे मारा।