सड़क किनारे बिना अनुमति गुमटी, दुकानों से 23 हजार वसूले: विदिशा में लोगों को निकलने में होती थी परेशानी; जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया – Vidisha News

सड़क किनारे बिना अनुमति गुमटी, दुकानों से 23 हजार वसूले:  विदिशा में लोगों को निकलने में होती थी परेशानी; जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया – Vidisha News


विदिशा में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों से 23,000 रुपए का जुर्माना वसूला। क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी, इसलिए अतिक्रमण को हटाया गया।

.

अतिक्रमण दस्ता पुरानी कलेक्ट्रेट रामद्वारा से दुर्गा नगर चौराहा और रेलवे स्टेशन तक पहुंचा।

नगर पालिका की टीम ने सड़कों पर अवैध रूप से रखे गए ठेले और गुमटी हटाए। दुकानों के बाहर फैले सामान को भी हटाया गया। नालियों पर किए गए अतिक्रमण को भी दूर किया गया। कई दुकानदारों का सामान मौके पर जब्त कर लिया गया। इस एक दिवसीय अभियान में नगर पालिका ने 23,000 रुपए का जुर्माना वसूला।

सड़क पर साइड में लगी गुमटियों को हटाया गया।

अतिक्रमण दस्ता प्रभारी विजय वाघमारे ने बताया कि यह क्षेत्र शहर का बेहद व्यस्त इलाका है। यहां अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। कार्रवाई से पहले इलाके में मुनादी कराई गई थी। दुकानदारों से खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। कई दुकानदारों ने चेतावनी नहीं मानी, इसलिए सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

नगर पालिका ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सार्वजनिक मार्ग या नालियों पर अतिक्रमण करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्रशासन ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और शहर को व्यवस्थित रखने में सहयोग करें।



Source link