सतना के होटल के कमरे में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से एसी और सोफा जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Satna News

सतना के होटल के कमरे में लगी आग:  शॉर्ट सर्किट से एसी और सोफा जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Satna News


सतना के रीवा रोड स्थित दशमेश होटल में बुधवार शाम 6 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना होटल के बंद पड़े रूम में हुई, जहां से अचानक धुआं उठता देख होटल प्रबंधन हरकत में आया।

.

आग लगते ही होटल के स्टाफ ने रूम खोलकर फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। होटल मैनेजर प्रभात शर्मा ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक क्रेन भी मौके पर पहुंच गईं। समन्वित प्रयासों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

होटल रुम में रखा सोफा पूरी तरह जल गया।

सोफा और एसी जलकर खाक जब तक आग बुझाई जाती, तब तक कमरे में रखा सोफा और एसी पूरी तरह जल चुके थे। हालांकि, समय पर कार्रवाई से आग अन्य हिस्सों में फैलने से रोक ली गई।

आग लगने की खबर मिलते ही होटल में ठहरे अन्य ग्राहकों के बीच घबराहट का माहौल बन गया। कई लोग अपना सामान लेकर बाहर निकल आए थे। बाद में जब आग पर काबू पाने की जानकारी मिली, तो लोगों ने राहत की सांस ली।



Source link