मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन उठा और उसने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दे दिया. यह मामला मथुरा-दमोह ट्रेन का है. ग्वालियर के नजदीक चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी हुई. जिसके बाद इलाज के लिए महिला और बच्चे को ग्वालियर स्टेशन पर उतारा गया. RPF ने महिला और बच्चे को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.