1000 रन…खतरे में सुनील गावस्कर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, राहुल बने ओपनिंग की रन मशीन

1000 रन…खतरे में सुनील गावस्कर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, राहुल बने ओपनिंग की रन मशीन


India Tour of England: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के ओपनर केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में इस फॉर्म को जारी रखा. राहुल ने पहली पारी में 46 रन बनाए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. इसके बाद राहुल ने कई उपलब्धियां हासिल कर ली. उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए.

1000 क्लब में राहुल

राहुल ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए. राहुल के 12 मैचों में 1035 रन हो गए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 149 रन है. इस दौरान राहुल के बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने 41.40 की औसत से रन बनाए हैं. राहुल मौजूदा सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 421 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 60.14 का रहा.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 1575 रन
राहुल द्रविड़- 1376 रन
सुनील गावस्कर- 1152 रन
विराट कोहली- 1096 रन
केएल राहुल- 1035 रन

ये भी पढ़ें: 8 साल वाली 2 कहानी…’डियर क्रिकेट’ वाले ट्रिपल सेंचुरियन का कटा पत्ता, 35 साल के बॉलर का सरप्राइज कमबैक

गावस्कर की लिस्ट में राहुल

राहुल ने इसके अलावा बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए. वह किसी टेस्ट खेलने वाले देश में बतौर ओपनर 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. कुल मिलाकर भारत के लिए ऐसा चौथी बार हुआ है. इससे पहले तीन बार तो सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

विदेशी धरती पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों के 1000 से ज्यादा रन
1404 – सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज में
1152 – सुनील गावस्कर, इंग्लैंड में
1035 – केएल राहुल, इंग्लैंड में
1001 – सुनील गावस्कर, पाकिस्तान में.

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर में आई सचिन की याद…इस दिग्गज को मिला अनूठा सम्मान, बैठते ही फैंस को याद आएगा नाम

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- 
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link