विधायक भगवानदास सबनानी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाई।
भोपाल के न्यू मार्केट में बुधवार को न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति की नवगठित कार्यकारिणी का पदभार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक भगवानदास सबनानी ने शपथ दिलाई। उन्होंने 2 करोड़ रुपए से न्यू मार्केट में विकास कार्य करवाए जाने की बात कही
.
विधायक सबनानी ने न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति की 50 पदाधिकारियों वाली भारी भरकम टीम को एकसाथ पद एवं समिति के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई। प्रमुख चार पदाधिकारी अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े, उपाध्यक्ष प्रदीपकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय देवनानी एवं सचिव पुरुषोत्तम वरदानी को प्रमाण पत्र दिए। इसके बाद उन्होंने न्यू मार्केट के लिए सौगातों की झड़ी लगा दीं। उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट उनके क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे भोपाल का सर्व प्रमुख बाजार है। इसीलिए न्यू मार्केट में 2 करोड़ रुपए विकास एवं सौंदर्यीकरण में खर्च किए जाएंगे।
इस मौके पर न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने विधायक सबनानी को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र की प्रमुख चारों मांगों पर विधायक सबनानी जी ने सहमति जताई और अति शीघ्र इन चारों विषयों पर कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
विधायक भगवानदास सबनानी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी दिए।
व्यापारियों के अनुबंध बढ़ाए जाएंगे समिति ने दुकानों का अनुबंध बढ़ाने की मांग भी की। इस पर विधायक ने कहा कि न्यू मार्केट में सभी नगर निगम के किराएदार दुकानदारों के अनुबंध जो अभी मात्र 3 साल के किया जा रहे थे। अब सभी व्यापारियों के अनुबंध एक साथ 30 साल के किए जाएंगे। इस पर व्यापारियों ने जमकर तालियां बजाई। विधायक ने न्यू मार्केट की सराउंडिंग रंगमहल चौराहे से लेकर डॉक्टर प्रसाद क्लिनिक तक पार्किंग प्रारंभ करवाने की बात कहीं।
एक और प्रमुख विषय न्यू मार्केट 2006 से नो-व्हीकल जोन घोषित है, किंतु इसका परिपालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नो-हॉकर्स जोन का परिपालन बहुत सख्ती से करवाया जाएगा। यहां के हॉकर्स को स्मार्ट सिटी स्थित हाट बाजार में शिफ्ट किया जाएगा।
सौंदर्यीकरण के कार्य भी करवाए जाएंगे विधायक सबनानी के कहा कि एसबीआई के सामने गणेश चौक का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। वहां से आने के लिए एक रास्ता प्रारंभ करवाया जाएगा। ताकि समय पढ़ने पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपदा प्रबंधन वाली गाड़ियां भी जल्दी से मौके पर पहुंच सके। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, क्षेत्रीय पार्षद आरती अनेजा, भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली, भोपाल सराफा के अध्यक्ष सुशील धनवानी, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी गोविंद गोयल, खेड़ापति हनुमान मंदिर के ट्रस्टी गोपाल मेहता, अजय श्रीवास्तव, रामबाबू शर्मा आदि भी मौजूद थे। संचालन उपाध्यक्ष देवनानी ने किया।