दरभंगा: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को दरभंगा जिले में एक विशाल जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो नौकरी की तलाश में हैं. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जॉब कैंप संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में आयोजित होगा.
जानें डेट, स्थान और समय
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा अभ्यर्थियो को 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संयुक्त श्रम भवन, रामनगर आईटीआई के निकट लहेरियासराय दरभंगा आना होगा.
कितने पदों पर होगी बहाली और क्या है योग्यता?
इस जॉब कैंप में SVATANTRA MICRO FINANCE कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. इसमें कुल 30 है. इस पद के लिए 10वीं पास और उससे ऊपर शैक्षणिक योग्यता है. जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,500 प्रतिमाह सहित अन्य भत्ते वेतन के रूप में मिलेंगे. चयनित अभ्यर्थियों को पूरे बिहार में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
जरूरी योग्यता और साथ लाने वाले दस्तावेज
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजन कार्यालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजन कार्यालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे. बायो डाटा (Resume), सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल और छायाप्रति), रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की छाया प्रति.
निशुल्क है भागीदारी, करियर की करें शुरुआत
यह जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क है. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर की शानदार शुरुआत करें. जिला नियोजन कार्यालय, दरभंगा, इस पहल के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.