सागर की कृषि उपज मंडी से 17 जुलाई की रात को 250 क्विंटल सोयाबीन लेकर सतना के लिए निकला एक ट्रक रास्ते से गायब हो गया। व्यापारी द्वारा काफी तलाश के बाद भी ट्रक और ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर उसने मोतीनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला ज
.
फरियादी सुजीत चंद जैन, निवासी इतवारा बाजार, ने बताया कि वह अपने पिता के नाम से संचालित अनाज दुकान से नियमित रूप से सतना स्थित साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड को सोयाबीन भेजते हैं। 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे उन्होंने न्यू विकास ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक (क्रमांक MP 34 H 0732) में ड्राइवर मनोज को 282 बोरे (कुल वजन 250 क्विंटल) सोयाबीन लोड करवाया। सभी दस्तावेज जैसे बिल, ईवे बिल, बिल्टी और कांटा पर्ची ड्राइवर को सौंपकर ट्रक को सतना के लिए रवाना किया गया।
ड्राइवर से संपर्क टूटने के बाद बढ़ी चिंता 18 जुलाई की सुबह जब व्यापारी ने ड्राइवर मनोज से लोकेशन पूछी तो उसने बताया कि ट्रक में खराबी आ गई है और वह गढ़ाकोटा में खड़ा है। सुबह तक सतना पहुंचने की बात कही। 19 जुलाई को फिर कॉल करने पर ड्राइवर ने नेटवर्क न होने की बात कही और बाद में उसका मोबाइल बंद आने लगा।
बांसा टोल नाके तक नहीं पहुंचा ट्रक ट्रक के नहीं पहुंचने पर व्यापारी ने सतना स्थित कंपनी से संपर्क किया, जहां से माल नहीं आने की पुष्टि हुई। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश से संपर्क कर ड्राइवर और ट्रक की तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर सामने आया कि ट्रक ने बांसा टोल नाका पार ही नहीं किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी मोतीनगर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक और ड्राइवर की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।