8 साल वाली 2 कहानी…डियर क्रिकेट वाले ट्रिपल सेंचुरियन का कटा पत्ता, 35 साल के बॉलर का सरप्राइज कमबैक

8 साल वाली 2 कहानी…डियर क्रिकेट वाले ट्रिपल सेंचुरियन का कटा पत्ता, 35 साल के बॉलर का सरप्राइज कमबैक


Karun Nair Dropped: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भारतीय टीम में प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया. ऑलराउंडर नीतीश कुमार और फास्ट बॉलर आकाश दीप चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए. नीतीश की जगह शार्दुल ठाकुर और आकाश की जगह अंशुल कंबोज को मौका मिला है. अंशुल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. करुण नायर को भी टीम से बाहर कर दिया गया. वह तीन टेस्ट की छह पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.

छह पारियों में फेल नायर

इस मैच में 8 साल वाली 2 अनोखी कहानी हुई. भारत के बल्लेबाज करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया. उन्होंने सीरीज में 3 मैच खेले और 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. उनके स्था पर साई सुदर्शन को मौका मिला. नायर ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में 8 साल बाद भारत के लिए खेला था. वह अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाए और 2, 20, 31, 26, 40, 14 का स्कोर खड़ा किया.

तिहरा शतक और फिर…

नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने तीसरे ही मुकाबले में तिहरा शतक लगा दिया था. दिसंबर 2016 में चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने दो टेस्ट की दो पारियों में 4 और 13 रन बनाए थे. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तिहरा शतक लगाने के बाद वह लगातार फेल हो गए और उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया. नायर ने उसके बाद 2017 तक तीन टेस्ट और खेले. इसमें 26, 0, 23, 5 का स्कोर बनाया और फिर उन्हें लंबे समय तक मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: लाइव मैच में किस… क्रिकेट का मैदान बना ‘सिनेमा’, महिला फैन ने कर दिया था ‘KISS कांड’

‘डियर क्रिकेट’ वाला पोस्ट

लगातार टेस्ट टीम से नजरअंदाज होने वाले करुण का फॉर्म इतना खराब हो गया कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी लाल बॉल से नहीं खेल पा रहे थे. उन्हें कर्नाटक की डोमेस्टिक टीम से बाहर कर दिया गया. इससे परेशान होकर एक दिन नायर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा.  उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा, ”डियर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो.” उनका यह पोस्ट वायरल हो गया. नायर को मौका भी मिल गया और उन्होंने विदर्भ के घरेलू मैच में रनों का अंबार लगा दिया. इसके बाद टीम इंडिया में वापसी भी हो गई और इंग्लैंड दौरे के लिए चुन लिया गया. हालांकि, अब लगातार तीन मैचों में फेल होने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया.

8 साल बाद लौटे डॉसन

इस सीरीज से 8 साल बाद सिर्फ करुण नायर ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं की. मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को उतारा. संयोग से 8 साल बाद वापसी करने वाले नायर इस मैच से बाहर हुए और इतने ही सालों बाद डॉसन को टेस्ट खेलने का मौका मिल गया.  उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं और 84 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे में 5 और 14 टी20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. डॉसन ने इंग्लैंड के लिए पिछला टेस्ट 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था. मैनचेस्टर में डॉसन का चौथा टेस्ट मैच है.

ये भी पढ़ें: India vs England Playing XI: शुभमन गिल की प्लेइंग-11 ने चौंकाया, धोनी के ‘चेले’ ने किया डेब्यू, करुण नायर बाहर

FAQ:

1. करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
उत्तर-
करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में डेब्यू किया था. मोहाली में उन्होंने एक पारी में बैटिंग की थी और 4 रन बनाए थे.

2. भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
उत्तर- 
भारत के लिए अब तक दो बल्लेबाजों ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया. वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 और 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाए थे. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में चेन्नई में ही नाबाद 303 रन की पारी खेली थी.

3. लियाम डॉसन कौन हैं और कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
उत्तर-
लियाम डॉसन इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर हैं. अब तक इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं और 84 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे में 5 और 14 टी20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.



Source link