Last Updated:
British Antique Revolver: झारखंड के कारोबारी ने पिता की याद में करोड़ों की 1914 की ब्रिटिश रिवॉल्वर BSF को दान की, देशभक्ति और विरासत को समर्पित किया अनमोल इतिहास.
इंदौर: झारखंड के एक व्यापारी परिवार ने देश की सुरक्षा और इतिहास को सहेजने के लिए करोड़ों की कीमत वाला 110 साल पुराना रिवॉल्वर BSF के हथियार संग्रहालय को दान कर दिया है. यह रिवॉल्वर वर्ष 1914 में ब्रिटेन में बनी थी और अंतरराष्ट्रीय एंटीक मार्केट में इसकी कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है.
करोड़ों की कीमत, लेकिन परिवार ने चुनी विरासत की राह
सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंपा गया हथियार
म्यूज़ियम में सुरक्षित रहेगा हथियार, नई पीढ़ी को देगा प्रेरणा
इस म्यूज़ियम में पहले से ही 300 से अधिक दुर्लभ हथियार मौजूद हैं, जिनमें 14वीं सदी से लेकर मॉडर्न जमाने तक के हथियार शामिल हैं.