इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,588 पद भरे जाएंगे. इनमें से 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं. मोची, दर्जी, प्लंबर, बढ़ई, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेडों में ये नियुक्तियां की जाएंगी.
विस्तृत अधिसूचना जल्द होगी जारी
आयु सीमा और छूट के प्रावधान
आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और अन्य योग्य श्रेणियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और वर्किंग अनुभव
गैर-तकनीकी ट्रेडों के लिए (जैसे – धोबी, नाई, मोची आदि): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए. चयन के लिए ट्रेड टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.
BSF Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
BSF Recruitment 2025 Notification-2025
आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी
डिटेल नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और आवेदन शुल्क जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें.