PV Sindhu Badminton: चीन ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने शानदार शुरुआत की है. उन्होंने जुझारूपन और नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए जापान की छठी वरीयता प्राप्त टोमोका मियाजाकी को हरा दिया. इस जीत के साथ वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. सिंधू ने मिजायाकी को 21-15, 8-21, 21-17 के अंतर से हरा दिया.
सिंधू की कठिन जीत
विश्व में वर्तमान में 15वें स्थान पर काबिज सिंधू ने मजबूत शुरुआत की और शुरुआती गेम में लगातार सात अंक बटोरे. इससे उन्हें 13-5 की प्रभावशाली बढ़त मिली, जिसे उन्होंने आसानी से अपने नाम कर लिया. हालांकि, दूसरे गेम में गति पलट गई क्योंकि 18 वर्षीय मियाजाकी ने जोरदार वापसी की. उन्होंने लगातार नौ अंक लेकर 8-3 के घाटे को 12-8 की बढ़त में बदल दिया. मिजायाकी ने आसानी से मैच को बराबर कर दिया. जापानी युवा खिलाड़ी ने पिछले साल स्विस ओपन में अपनी एकमात्र पिछली मुलाकात में सिंधू को हराया था.
सिंधू को लगातार हार के बाद मिली सफलता
निर्णायक गेम में सिंधू ने खुद को संभाला और अधिक धैर्य के साथ खेली. पूरे मैच में लगातार बढ़त बनाए रखी और 62 मिनट में मैच समाप्त कर अपनी पिछली हार का बदला लिया. यह जीत भारतीय स्टार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उनके लिए यह सीजन काफी कठिन रहा है. पिछले हफ्ते उन्हें सुपर 750 जापान ओपन में पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था, जहां वे कोरिया की सिम यू जिन से 15-21, 14-21 से हार गई थीं. यह इस साल उनकी पांचवीं शुरुआती-दौर की हार थी. सिंधू इंडोनेशिया ओपन, सिंगापुर ओपन, मलेशिया मास्टर्स, एशियाई चैंपियनशिप, स्विस ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स से भी जल्दी बाहर हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर से स्मृति मंधाना तक…ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें नेट वर्थ
पुरुष युगल में सात्विक-चिराग का जलवा
पुरुष युगल में विश्व की नंबर 15 जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. दोनों ने मिलकर जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को केवल 31 मिनट में 21-13, 21-9 से हरा दिया. भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त तालमेल और आक्रामक तेवर का प्रदर्शन किया. दोनों ने पूरे मैच में अपने विरोधियों को बैकफुट पर रखा. पहले गेम में आसानी से जीतने के बाद उन्होंने दूसरे में और भी तेजी लाई और एक प्रभावशाली जीत दर्ज की.
महिला युगल में निराशा
भारत को महिला युगल में निराशा हाथ लगी. रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई. यह जोड़ी हांगकांग की टिंग येउंग येउंग और पुई लाम येउंग से 31 मिनट में 12-21, 13-21 से हार गई.
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में किस… क्रिकेट का मैदान बना ‘सिनेमा’, महिला फैन ने कर दिया था ‘KISS कांड’
FAQ:
1. पीवी सिंधू ने ओलंपिक में कितने पदक जीते हैं?
उत्तर- पीवी सिंधू ने ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीते हैं. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ड मेडल अपने नाम किया था.
2. पीवी सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कौन-कौन से पदक जीते हैं?
उत्तर- पीवी सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड (2019), दो सिल्वर (2017, 2018) और दो ब्रॉन्ज (2013, 2014) में जीते हैं.
3. पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कितने पदक जीते हैं?
उत्तर- पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड (2018, 2022), दो सिल्वर (2018, 2022) और एक ब्रॉन्ज (2014) मेडल जीता है.