Last Updated:
CPR Tips and Tricks: उज्जैन जिले के नागदा में अस्पताल की OPD में युवक को अचानक हार्ट अटैक आया. 40 मिनट तक CPR और 12 बार इलेक्ट्रिक शॉक देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. यह पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ है….और पढ़ें
उज्जैन : उज्जैन जिले के नागदा में एक युवक को डॉक्टर से मिलने के दौरान ही अचानक हार्ट अटैक आ गया. श्रीराम कॉलोनी स्थित चौधरी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की ओपीडी में 30 वर्षीय सन्नी गेहलोत डॉक्टर से बात कर ही रहे थे, कि अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़े. यह पूरा हादसा अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गया.
डॉ. सुनील चौधरी के मुताबिक, जब सन्नी को नीचे गिरते देखा गया तो तुरंत CPR शुरू किया गया. लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं आया. उनकी पल्स और ब्लड प्रेशर पूरी तरह बंद हो चुके थे. इसके बाद सन्नी को ICU में शिफ्ट किया गया.
ICU में लगातार 40 मिनट तक CPR दिया गया और 12 बार इलेक्ट्रिक शॉक थेरेपी दी गई. पूरे अस्पताल की टीम एकजुट होकर युवक की जान बचाने में जुट गई. आखिरकार, 40 मिनट की मेहनत के बाद सन्नी की धड़कनें फिर से लौट आईं.
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अगर वक्त पर सही चिकित्सा मिले, तो नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया जा सकता है. युवक को अब आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. डॉक्टरों की सतर्कता और न हार मानने वाली जिद ने एक ज़िंदगी को फिर से मुस्कुराने का मौका दे दिया.