इंदौर में बुधवार को आईडीए की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे। विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और कई विषयों पर निर्णय लिए गए है। बैठक के बाद संभागायुक्त ने बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर मीडिय
.
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईडीए की बोर्ड बैठक में जो निर्णय लिए गए है, उसमें मुख्य रूप से फैसला कान्ह-सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट विकास को लेकर लिया गया है। इसके विकास के लिए डीपीआर के तहत अनुमानित राशि 510 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा, जिससे अर्बन चैलेंज फंड के तहत राशि मिल सके। इसके साथ ही आईडीए प्रशासक व संभागायुक्त दीपक सिंह के प्रस्ताव पर बोर्ड ने एक अनूठी दिव्यांग लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी गई। बोर्ड ने शासकीय देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में गैर योजना मद के तहत 3.50 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई। इसके लिए पूर्व के कंसलटेंट में से एक को चयनित किया जाएगा।
बैठक में इन प्रस्तावों पर हुई बात
- इन्दौर में अन्नपूर्णा रोड़ स्थित दशहरा मैदान के पास डिपाजिट मद में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण की स्वीकृति की गई।
- योजना क्रमांक 94 रिंग रोड़ सेक्टर-एफ पर स्विमिंग पुल के बगल में राशि रू. 3.00 करोड़ से से ओपन डोअर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण एवं संचालन हेतु राष्ट्रीय स्तर के कोच के साथ एजेन्सी की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया।
- श्री देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में गैर योजना मद के अंतर्गत राशि रू. 3.50 करोड़ से दिव्यांगों हेतु “सुगम्य पुस्तकालय” का निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया।
- योजना क्रमांक 151, 169-बी सुपर कॉरिडोर सेक्टर ‘डी’ के भूखण्ड क्रमांक 15 पर PPP मोड पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु राशि रू. 87.00 करोड़ की लागत से बनाये जाने हेतु निर्णय लिया गया।
- नगर विकास योजना TPS-4 पर स्थित भूखण्ड क्रमांक FP-45 क्षेत्रफल 11935 वर्गमीटर एवं TPS-5 पर स्थित भूखण्ड क्र. FP-104 क्षेत्रफल 12180 वर्गमीटर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत ‘ आवासगृह निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया।
- योजना क्रमांक 151 एवं 169-बी के सेक्टर-बी में रिकरियेशन उपयोग (स्टेडियम) के भूखण्ड पर मल्टीपरपज स्टेडियम बनवाने के लिए Consultant cum Transaction Advisor नियुक्त करने की निविदा की मुख्य शर्तों के अनुमोदन किया गया।
- नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में प्राधिकारी की नवीन नगर विकास योजना क्र. TPS-11, TPS-12 एवं TPS-13 में प्रस्तावित किये जाने हेतु भू-उपयोग- आवासीय, थोक वाणिज्यिक (मंडी) एवं मार्ग उपयोग के अंतर्गत के संबंध में किये जाने हेतु विचार किया गया। इस बाबद प्रस्ताव बनाकर आगामी संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जा सकेगा।
- गणेश विसर्जन चल समारोह-2025 (अनंत चतुर्दशी) पर झांकी निर्माण एवं प्रदर्शन हेतु राशि रू. 10.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।